Menu
blogid : 133 postid : 470

‘वाकिंग विद द कामरेड्स’ एक वामपंथी लफ्फाजी

संपादकीय ब्लॉग
संपादकीय ब्लॉग
  • 422 Posts
  • 640 Comments

भारत के छद्म बुद्धिजीवियों का प्रपंच जाल स्वयं भारत राष्ट्र के खिलाफ ही षड़यंत्र रचता है. इन्हें हिन्दुस्तान की समरसता और सहिष्णुता से भरी संस्कृति के विरुद्ध वाहियात सोच प्रकट करने में मजा आता है क्योंकि यही सोच इन्हें प्रसिद्धि दिला रही है. अरुंधती राय भी इन्हीं बुद्धिवादियों की धारा का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. इस आलेख में स्वतंत्र टिप्पणीकार एस. शंकर ने वामपंथी लफ्फाजियों की हानिकारक प्रवृत्तियों से आगाह किया है.

 

प्रसिद्ध अमेरिकी लेखक हावर्ड फास्ट ने अमेरिका की कम्युनिस्ट पार्टी में 16 वर्ष काम किया था. वह लिखते हैं कि पार्टी से सहानुभूति रखने वाले बाहरी बुद्धिजीवियों में प्राय: पार्टी-सदस्यों से भी अधिक अंधविश्वास दिखता है. कम्युनिज्म के सिद्धांत-व्यवहार के ज्ञान या अनुभव के बदले वे अपनी कल्पना और प्रवृत्ति से अपनी राय बना लेते हैं. यह बात दुनिया भर के कम्युनिस्ट समर्थकों के लिए सच है. भारत में नवीनतम उदाहरण हैं अरुंधती राय, जिन्होंने कुछ समय से नक्सली कम्युनिस्टों के समर्थन का झंडा उठा रखा है.

 

हाल में अरुंधती दंडकारण्य में माओवादियों के साथ कुछ दिन बिता कर लौटीं. तब लिखा बीस हजार शब्दों का ‘वाकिंग विद द कामरेड्स’. इसे पढ़कर पुरानी बात याद आती है- जिस बात को साबित करना हो, उसे ही सिद्ध मान लो. भारत सरकार, राज्य पुलिस, माओवादी सेना, सलवा जुडूम, खनन कंपनियां, क्रातिकारी इतिहास, हिंदूवादी मिशनरी, आदिवासियों पर सरकारी कहर, चेयरमैन माओ, महान दृष्टा चारू मजूमदार, प्यारे-प्यारे माओवादी लड़के-लड़कियां, ग्रामीणों का नक्सल प्रेम, मीडिया की नक्सलियों के प्रति दुष्टता, निर्दोष मोहम्मद अफजल, हिंसक हिंदू उग्रवादी, बड़ा जमींदार महेंद्र करमा, भारत नामक ‘हिंदू स्टेट’, आदि अनगिनत विषय और प्रस्थापनाओं पर एक भी तथ्य उसमें नहीं मिलता. जो भी बात आती है, वह आरंभ से ही निष्कर्ष के रूप में.

 

उदाहरणार्थ, लेख के आरंभ में पी चिदंबरम को भारत के गरीबों पर छेड़े गए निर्मम युद्ध का मुख्य कार्यकारी अधिकारी कहा गया है. इसी मुहावरेदार अंदाज में आगे तरह-तरह के रंग-बिरंगे और मनमाने निष्कर्ष हैं. ऐसे अनगिनत निष्कर्षों का अंतिम निष्कर्ष यह है कि सन 1947 से ही भारत एक औपनिवेशिक शक्ति है, जिसने दूसरों पर सैनिक आक्रमण करके उनकी जमीन हथियाईं. इसी तरह भारत के तमाम आदिवासी क्षेत्र स्वभाविक रूप से नक्सलवादियों के हैं, जिन पर इंडियन स्टेट ने सैनिक बल से अवैध कब्जा किया हुआ है. इस साम्राज्यवादी युद्ध-खोर ‘अपर कास्ट हिंदू स्टेट’ ने मुस्लिमों, ईसाइयों, सिखों, कम्युनिस्टों, दलितों, आदिवासियों और गरीबों के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है.

 

पूरे लेख में आदि से अंत तक स्थापित भाव है कि वास्तव में नक्सली ही वैध सत्ता हैं और भारत सरकार नितात अवैध चीज है. उसके साथ-साथ पुलिस, संविधान, कानून संहिता, न्यायालय, कारपोरेट मीडिया आदि सब कुछ मानो अपनी परिभाषा से ही बाहरी, अतिक्रमणकारी और अनुचित सत्ता हैं. जबकि नक्सली और उनकी बनाई हुई ‘जनता सरकार’ ही सत्ता के सहज अधिकारी हैं, जिन्हें जबरन बेदखल रखा जा रहा है. इसके लिए ‘द्विज/नाजी भावनाओं’ से सलवा-जुडूम नामक संगठन बनाया गया है, जिसका उद्देश्य गांवों को लूटना, जलाना, सामूहिक हत्याएं और सामूहिक दुष्कर्म करना है. संक्षेप में, भारत सरकार और राज्य सरकारें हर बुरी, घृणित, अन्यायपूर्ण चीजों की प्रतिनिधि हैं, जबकि माओवादी हर तरह की सभ्य, सुसंस्कृत, कलात्मक, मानवीय भावनाओं और गतिविधियों के संचालक व प्रेरक हैं.

 

इस तरह का लेखन वामपंथी लफ्फाजी का प्रतिनिधि नमूना है. वस्तुत: यह चारू मजूमदार और माओ के भी गुरु व्लादीमीर लेनिन की शैली का अनुकरण है. लगभग सौ साल पहले रूसी कम्युनिस्टों को सार्वजनिक लेखन-भाषण की तकनीक सिखाते हुए लेनिन ने कहा था कि जो भी तुम्हारा विरोधी या प्रतिद्वंद्वी हो, पहले उस पर ‘प्रमाणित दोषी का बिल्ला चिपका दो. उस पर मुकदमा हम बाद में चलाएंगे.’ तबसे सारी दुनिया के कम्युनिस्टों ने इस आसान पर घातक तकनीक का जमकर उपयोग किया है. अपने अंधविश्वास, संगठन बल और दुनिया को बदल डालने के रोमाटिक उत्साह से उनमें ऐसा नशा रहा है कि प्राय: किसी पर प्रमाणित दोषी का बिल्ला चिपकाने और हर तरह की गालियां देने के बाद वे मुकदमा चलाने की जरूरत भी नहीं महसूस करते!

 

इसी मानसिकता से लेनिन-स्तालिन-माओवादी सत्ताओं ने दुनिया भर में अब तक दस करोड़ से अधिक निर्दोष लोगों की हत्याएं कीं. भारत के माओवादी उनसे भिन्न नहीं रहे हैं. जिस हद तक उनका प्रभाव क्षेत्र बना है, वहां वे भी उसी प्रकार निर्मम हत्याएं करते रहे हैं. अरुंधती ने भी नोट किया है कि नक्सलियों ने गलती से निर्दोषों की भी हत्याएं की हैं. किंतु ध्यान दें, यहां निर्दोष का मतलब माओवादी-लेनिनवादी समझ से निर्दोष. न कि हमारी-आपकी अथवा भारतीय संविधान या कानून की दृष्टि से. दूसरे शब्दों में, जिसे माओवादियों और उनके अरुंधती जैसे अंध-समर्थकों ने ‘दोषी’ बता दिया, उसे तरह-तरह की यंत्रणा देकर मार डालना बिलकुल सही.

 

अरुंधती जैसे बुद्धिजीवी माओवादी, लेनिनवादी इतिहास से पूरी तरह अनभिज्ञ नहीं हैं. किंतु भारत, विशेषकर इसके हिंदू तत्व से उनकी घृणा मनोरोग की हद तक जा पहुंची है. उन्हें इस ‘हिंदू स्टेट’ को खत्म करना प्रधान कर्तव्य प्रतीत होता है. अरुंधती के पूरे लेख में हर तरह की भारत-विरोधी देशी-विदेशी शक्तियों के प्रति सकारात्मक भाव मौजूद है. कुल मिलाकर माओवादी अभियान के सिद्धात और व्यवहार के बारे में अरुंधती ने ऐसी मनोहारी तस्वीर खींची है, जो स्वयं माओवादी सिद्धातकारों के लेखन और दस्तावेजों में भी नहीं मिल सकती. हावर्ड फास्ट ने दूर से कम्युनिस्ट आदोलन को समर्थन देने वाले सुविधाभोगी बौद्धिकों की जड़ता को सही समझा था. यद्यपि आज के भारतीय संदर्भ में उसे एक हिंदू विरोधी अंतरराष्ट्रीय मोर्चेबंदी की अभिव्यक्ति के रूप में भी लेना चाहिए. अरुंधती का लेख दोनों ही बातों की पुष्टि करता है.

Source: Jagran Yahoo

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to Ram Kumar PandeyCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh